FIRE SAFETY आग से सुरक्षा

आग लगने के प्रमुख कारण।

सर्वप्रथम हम यह जानेंगे कि किसी भी उद्योग में आग लगने के मुख्य कारण क्या हो सकते हैं।
(क) बिजली की तारों के ढीले कनेक्शन।
(ख) बिजली की तारों पर ज्यादा लोड।
(ग) विस्फोटक वह ज्वलनशील पदार्थों का ध्यान रखना।
(घ) बिजली के शॉर्ट सर्किट से।
आग लगने में सहायक तत्व आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं। आग लगने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, तापमान व इंधन का होना अति आवश्यक है।

अब हम आग के प्रकार और आग बुझाने के साधनों के बारे में चर्चा करेंगे।
क तेल से आग -तेलिया पदार्थों से जली आग को ऑयल फायर कहते हैं। इस तरह की आग को बुझाने के लिए फोम फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग किया जाता है।इसे क्लास बी की श्रेणी में रखा जाता है। प्रायः इस तरह की आग को बुझाने के लिए CO2 गैस के सिलेंडर का प्रयोग भी कर सकते हैं ।

ख बिजली द्वारा आग- इस आग को क्लास डी की श्रेणी में रखा जाता है।

ग लकड़ी की आग- जो आग लकड़ी ,लकड़ी का कोयला या पत्थर के कोयले से जलाई जाती है। उसे लकड़ी की आग कहते हैं।इस तरह की आग को बुझाने के लिए पानी मिट्टी व रेत का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए सोडा एसिड फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग भी किया जाता है।इस तरह की आग को प्रायः क्लास ए की श्रेणी में रखा जाता है।

घ गैस से आग- जो आग गैस द्वारा जलाई जाती है। उसे गैस फायर कहते हैं इसे बुझाने के लिए पानी का प्रयोग किया जाता है। इस तरह की आग को क्लास सी की श्रेणी में रखा जाता है। इसके लिए ड्राई पाउडर का प्रयोग भी किया जाता है।

अब हम आग को बुझाने वाले प्रमुख यंत्र फायर एक्सटिंग्विशर व उसके प्रकार के बारे में जानेगे।
फायर एक्सटिंग्विशर आग बुझाने का एक प्रमुख यंत्र है। जिसे प्रायः आग बुझाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसे वर्कशॉप में उचित स्थान पर लटकाया जाता है।ताकि आग लगने के समय तुरंत इसका उपयोग किया जा सके। फायर एक्सटिंग्विशर इसमें आग के प्रकार के अनुसार गैस व रसायन भरे होते हैं। जिससे आग को बुझाया जाता है।
 के प्रकार निम्नलिखित है।

क-सीटीसी एक्सटिंग्विशर

ख-फॉम  एक्सटिंग्विशर

ग-सोडा एसिड  एक्सटिंग्विशर
फायर एक्सटिंग्विशर दो प्रकार के होते हैं।
क-स्टोरड प्रेशर्स टाइप्स
ख-गैस कार्ट्रिज टाइप्स
पहले प्रकार में गैस स्टोर की होती है।जबकि दूसरे प्रकार में गैस तैयार हो जाती है।

ख फोम  एक्सटिंग्विशर- यह तेल में लगी आग को बुझाने में प्रयोग किए जाते हैं। इनका प्रयोग बहते तरल की आग बुझाने के लिए किया जाता है।

ग ड्राई पाउडर एक्सटिंग्विशर यह ड्राई पाउडर के साथ फिट होते हैं। इसका प्रयोग क्लास सी अर्थात गैसों से लगी आग को बुझाने के लिए किया जाता है।

घ कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर इसका प्रयोग क्लास बी की आग को बुझाने के लिए किया जाता है। लेकिन इसका प्रयोग खुली हवा में ज्यादा प्रभाव कारी नहीं होता।
आग लगने पर हमें क्या करना चाहिए।
क आग लगने पर तुरंत अलार्म बजाना चाहिए।

ख आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को देनी चाहिए।

ग सभी मशीनों को तुरंत बंद कर देना चाहिए और बिजली की सप्लाई गैस की सप्लाई को तुरंत बंद कर देना चाहिए।

घ यदि आपके पास आग बुझाने के साधन है तो उनका प्रयोग करना चाहिए यदि आपके पास ऐसा कुछ भी नहीं है तो फिर खतरा मोल नहीं लेना चाहिए।

ड आग लगने पर दरवाजे तथा खिड़कियां बंद करनी चाहिए लेकिन उनको बोल्ट नहीं करना चाहिए दरवाजे बंद करने से ऑक्सीजन कब मिलेगी तथा आप तेज नहीं होगी और पहले की भी नहीं।

च जो आदमी आग से ना गिरा हो उसे बाहर आ जाना चाहिए क्योंकि बाहर आने की स्थिति में उसे ढूंढने के लिए किसी दूसरे को खतरा मोल लेना पड़ सकता है।
सभी तरह की टेक्निकल विडियोज देखने के लिए नीचे दिए गए मेरे यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे।👇👇
Subscribe My Youtube Channel - Click Here
FOR ENGLISH LEARNING- https://pvisionary9.blogspot.com/

Comments

Post a Comment