सुरक्षा क्यों जरूरी है। वर्कशॉप में कार्य करते समय आपको क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए।




                                  सुरक्षा
इंडस्ट्रीज में कई प्रकार के कार्य होते हैं। कई कारखानों में मशीनों द्वारा कार्य होता है और कई कारखानों में गैस तरल पदार्थों द्वारा कार्य होता है ।ऐसे में असावधानी से काम करने वाले लोगों के लिए एक्सीडेंट का खतरा बहुत बढ़ जाता है ।प्रायः कई बार ऐसा देखने को मिलता है । कि  मशीन पर काम करने वाला ऑपरेटर अपनी एक छोटी सी भूल के कारण या तो अपनी ऊंगली कटवा लेता है। या फिर शरीर के किसी अन्य भाग पर चोट लगवा लेता है। इस प्रकार की घटनाएं दुर्घटनाएं कहलाती है ।और इनसे बचने के लिए हम जो उपाय करते हैं। उसे सुरक्षा कहते हैं।
अब यह जानना जरूरी है। कि हमारे लिए हमारी सुरक्षा क्यों जरूरी है ।हमारी सुरक्षा इसलिए जरूरी है। क्योंकि अगर मशीन का कोई पुर्जा टूट जाता है ।तो उसे बदला जा सकता है ।परंतु यदि हमारे शरीर का कोई अंग दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है ।तो वह बदला नहीं जा सकता।
हमारी सुरक्षा इसलिए भी अहम है ।क्योंकि घर पर कोई अपना हमारा सुरक्षित वापस आने का इंतजार कर रहा होता है। इसलिए कार्य करते समय हमें अपनी सुरक्षा का सर्वप्रथम ध्यान रखना चाहिए।
कारखानों या वर्कशॉप में कार्य करते समय हमें किन अहम चीजों का ख्याल रखना चाहिए ।
हाथ में कड़ा अंगूठी घड़ी इत्यादि चीजें नहीं पहननी चाहिए ।जिस मशीन के बारे में ऑपरेटर को पूरा ज्ञान ना हो उसे ऑपरेट नहीं करना चाहिए ।कार्य करते समय अगर सही मात्रा में मशीन पर प्रकाश उपलब्ध ना हो तो कार्य नहीं करना चाहिए ।मशीन पर कार्य करते समय हमेशा पी पी ई यानी स्वयं सुरक्षा उपकरण पहनने चाहिए ।इस तरह सेकार्य करते समय हम अपनी सुरक्षा  कर सकते हैं।

 

मशीन पर कार्य करते समय हमें किन किन सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए ।यह सुरक्षा उपकरण निम्नलिखित है।

सुरक्षा हेलमेट - सुरक्षा हेलमेट के द्वारा हम अपने शरीर के सबसे अहम भाग यानी सिर की सुरक्षा कर सकते हैं।
सुरक्षा चश्मा --सुरक्षा चश्मा पहन कर हम अपनी आंखों की सुरक्षा कर सकते हैं क्योंकि जब हम वर्कशॉप में कार्य करते हैं तो वर्कशॉप में कुछ मशीनें ऐसी होती है जिनके ऊपर सुरक्षा गार्ड नहीं लगे होते उन मशीनों में से चिप्स इत्यादि बाहर आते रहते हैं वह चिप्स हमारी आंखों में गिरकर हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसलिए ऐसी मशीनों पर कार्य करते समय हम सुरक्षा चश्मों का उपयोग करते हैं।
ईयरप्लग - ईयर प्लग के द्वारा हम अपने कारों की सुरक्षा कर सकते हैं कारखानों में कई जगह पर भारी कार्य होते हैं जैसे प्रेस मशीन चलाते समय काफी मात्रा में ध्वनि उत्पन्न होती है जिसके कारण उस मशीन पर कार्य कर रहे हो प्रेटर के कानों को नुकसान पहुंच सकता है इस प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए हम ईयरप्लग प्रयोग करते हैं
ढीले वस्त्र तक नहीं पहनने चाहिए।
सुरक्षा दस्ताने -सुरक्षा दस्तानों के द्वारा हम अपने हाथों की सुरक्षा कर सकते हैं मशीन पर कार्य करते समय ऑपरेटर को भारी-भरकम कंपोनेंट लोड और अनलोड करने पड़ते हैं जिसकी वजह से हाथों पर चोट लगने का खतरा बना रहता है इसलिए हमें मशीन पर कार्य करते समय हमेशा सुरक्षा दस्तानों का इस्तेमाल करना चाहिए।
सुरक्षा जूते -कारखानों के भीतर कई तरह के भारी भरकम कंपोनेंटस बनते हैं अगर कार्य करते समय वह कंपोनेंट गलती से ऑपरेटर के पैर पर गिर जाए तो इससे ऑपरेटर के पैर को चोट पहुंच सकती है इस प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए हम सुरक्षा जूतों का इस्तेमाल करते हैं यह जूते आम जूतों की अपेक्षा भिन्न होते हैं।

Subscribe My Youtube Channel - Click Here
 


Comments

Post a Comment